छत्तीसगढ़

नवा रायपुर के सेक्टर-15 और 30 में भू-खण्ड आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित, अब तक सवा 5 करोड़ के 17 भू-खण्ड आवंटित

रायपुर, नवा रायपुर अटल नगर में तेजी से बसाहट के लिए सेक्टर-15 और सेक्टर 30 में आवासीय भू-खण्डों का आवंटन जारी है। इसके प्रथम चरण के अंतर्गत 14 मई तक नवा रायपुर के इन दोनों सेक्टरों में 5 करोड़ 25 लाख रूपए मूल्य के कुल 17 भू-खण्ड आवंटित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा नवा रायपुर स्थित इन दोनों सेक्टरों में आवासीय भू-खण्डों की लॉन्चिंग विगत मार्च महीने में की गई थी। जिसमें आवेदकों को 15 अप्रैल तक निविदा भरने की तिथि निर्धारित थी, परन्तु कोविड-19 लॉकडाउन के कारण अंतिम तिथि को 14 मई तक बढ़ा दिया गया था। इनमें अब तक 17 भू-खण्ड आवंटित हो गए हैं। शेष भू-खण्डों के आवंटन के लिए पुनः निविदाएं दो दिवस के भीतर जारी की जाएगी।
नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.एन. एक्का ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति प्राधिकरण की वेबसाईट navaraipuratalnagar.com के प्रॉपर्टी सेक्शन में जाकर आवेदन कर सकते हैं। नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-15 में 9 आवेदकों को 3000 से 4000 वर्गफीट तक के प्लाट आबंटित हुए है, जिसकी प्रीमियम राशि कुल लगभग 4 करोड़ होगी। जबकि सेक्टर-30 में 8 आवेदकों को 1500 वर्गफीट आकार के भू-खण्ड आबंटित हुए है, जिसकी प्रीमियम राशि लगभग 1.25 करोड़ होगी। इस तरह दोनों सेक्टरों-15 और 30 में कुल 17 भू-खण्ड लगभग 5.25 करोड़ मूल्य के आबंटित किए गए हैं। इस बार प्राधिकरण द्वारा आवेदन शुल्क को कम कर तथा निर्माण मापदण्डों को भी शिथिल कर आवेदन आमंत्रित किया गया था। इसके फलस्वरूप निवेशकों द्वारा दोनों सेक्टरों के भू-खण्ड आवंटन में विशेष रूचि दिखाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button