घरघोड़ा। फीस बढ़ोतरी वापस ले सीबीएसई मांग को लेकर पुतला जलाया एनएसयूआई ने
दलितों ओर आदिवासियों से सौतेला व्यवहार का आरोप
घरघोड़ा- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 10वी 12वी के छात्रों के परीक्षा फीस में 24 गुना बढ़ोतरी की SC/ST छात्रों का 50 रुपये से बढ़ा कर 1200 कर दिया गया जबकि सामान्य वर्ग के छात्रों का 750 से बढ़ाकर 1500 रुपये माइग्रेशन शुल्क 150 से 350 ,अतिरिक्त विषय का 150 से 300 रुपये कर दिया गया है 12 वी में अतिरिक्त विषय का 1000 से बढ़ा कर 2000 कर दिया गया है ऐसे फीस वृद्धि करके भाजपा सरकार युवा पीढ़ी को निशाना बना रही है । संविधान निर्माता बी आर अम्बेडकर के शिक्षित बनने और संघर्ष करने के सपने को धुंधला करने का प्रयास कर रही है केंद्र की सरकार । जिसके विरोध में ओर इस शुल्क को वापस लेने के लिए
एनएसयूआई ने फीस बढ़ोतरी वापसी को लेकर जय स्तंभ चौक पर पुतला जलाया
प्रदेश एनएसयूआई के आव्हान पर आज घरघोड़ा में कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक में प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया और जमकर नारे बाजी की ।