अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे 03 आरोपियों से 5.50 लाख का 110 किलो गांजा जप्त
रायगढ़ । आज दिनांक 02.12.2019 के दोपहर मुखबिर की सूचना पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र चंद्रवंशी एवं हमराह ए.एस.आई. विमल यादव, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक श्याम प्रधान, संजय मिंज, अशोक पटेल द्वारा ग्राम छेवारीपाली मुख्य मार्ग पर ट्रैवलर वाहन UP 65 BT – 3774 पर गांजा के पैकेट (आधा किलो, 1 किलो और 3 किलो के ) लोड कर उड़ीसा बरगढ़ से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे आरोपियों को नाकेबंदी कर पकडे, वाहन से 105 पैकेट में लगभग 110 किलो गांजा कीमती 5,50,000 रूपये एवं ट्रैवलर वाहन (कीमती 7 लाख रूपये ) जप्त किया गया है । मौके पर पकड़े गये आरोपी (1) निर्मल पंडित पिता जमुना दास उम्र 27 वर्ष सा. रतलाम (एमपी) (2) संतोष पाण्डेय पिता कृष्ण पांडेय उम्र 23 वर्ष सा. बलिया (यूपी) (3) गुप्तेश्वर प्रसाद नोनिया, पिता स्व. शिवकुमार प्रसाद नोनिया उम्र 53 वर्ष, सा. आरा (बिहार) के विरूद्ध थाना सरिया में NDPS Act. के तहत कार्यवाही की जा रही है ।