छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 10वीं मौत, धमतरी के 60 साल के बुजुर्ग की गई जान, प्रदेश में आंकड़े 1717 तक पहुंचा

रायपुर। एम्स में सोमवार को धमतरी के 60 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। उसे निमोनिया के कारण फेफड़े फेल होने और कई तरह के संक्रमण की वजह से 27 मई को एम्स में भर्ती किया गया था। इसे मिलाकर प्रदेश में कोरोना से अब तक 10 लोगों की जान चली गई है। इधर, सोमवार को प्रदेश में कोराेना के 53 नए मरीज मिले हैं। इनमें कोरबा से 16, रायपुर व बिलासपुर से 7-7, मुंगेली से 4, बलौदाबाजार से 3, बलरामपुर, दुर्ग व कोंडागांव से 2-2 और कोरिय का एक मरीज शामिल हैं। वहीं रविवार देर रात 9 मरीज मिले थे। एम्स में भर्ती मरीज व 104 के कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। रायपुर के जिन इलाकाें में मरीज मिले हैं, उनमें टाटीबंध से, संजयनगर से दो, चंगोराभाठा व तिल्दा का मरीज शामिल हैं। राजधानी से सभी सात मरीज ऐसे हैं, जो पहले ही पाॅजिटिव मिल चुके लोगों के संपर्क में थे। इन्हें मिलाकर रायपुर में मरीजों की संख्या 70 और जिले में 141 हो गई है। छत्तीसगढ़ में सोमवार को देर रात तक मरीजों की संख्या बढ़कर 1717 पर पहुंच गई है। इनमें से 875 अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच, राहत की खबर है कि 116 मरीजों स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। रविवार को 50 से ज्यादा मरीजों के रिपीट टेस्ट को दोबारा जारी कर दिया गया था, इसलिए आंकड़ों में अंतर आया। एम्स डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर ने बताया कि एम्स में जितनी भी मौत हुई है, वे मरीज दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे। प्रदेश में 1 से 15 जून तक केवल 15 दिनों में 1268 मरीज मिल चुके हैं। यहां औसत रोजाना 85 नए मरीजों का है। रायपुर में पहला केस 18 मार्च को सामने आया। 31 मार्च तक केवल 5, 30 अप्रैल तक 6 और 31 मई तक राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 11 थी। लेकिन जिले में जून के 15 दिनों में 130 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें राजधानी से लगभग 70 हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button