अमिगोस लेडीज सर्कल 154 ऑफ लेडिस सर्कल इंडिया के द्वारा विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों खेल समाग्री बांटी
बिलासपुर—-:अमिगोस लेडीज सर्कल एक ऐसा महिला सर्कल है लेडिस सर्कल इंडिया के नियंत्रण रेखा मे है जिसे पुरे भारत में जाना जाता है.यह गैर-राजनीतिक और गैर-सांप्रदायिक संगठन है।इनकी सदस्यता राउंड टेबल केवल पत्नियों के लिए खुली होती है। यह समान विचारधारा वाली युवतियों के बीच दोस्ती को बढ़ावा देने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए समुदाय की सेवा करने के अवसर प्रदान करता है और उन दायित्वों को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है जो समाज के लिए एक हैं।इनका मानना है कि हमेसा अध्ययन और कोई खेल का महौल न होने से जिस तरह जैक को सुस्त लड़का बनाता है. इस व्यस्त तेज गति वाले जीवन में जहां बच्चे पढाई के प्रतिस्पर्धा में बहुत अधिक तल्लीन रहते हैं, उन्हें शायद ही कभी खेलकुद केलिए समय मिल पाता होगा जो कि उनका विशेषाधिकार है यदि उनके पास संसाधन नहीं हैं तो उन्हे अमिगोस लेडीज सर्कल मदद करती है .इस पहल मे लेडीज सर्कल इंडिया जना डे मोजी ग्रांट एरिया 3 (एलसी 10, एलसी 50, एलसी 81, एलसी 90, एलसी 119, एलसी 144, एलसी 154) के सभी सर्कल में भाग लिया।
यहाँ बांटे है खेल समाग्री—:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, घूरू, बिलासपुर। क्रिकेट सेट, कैरम बोर्ड, फुट बॉल, शतरंज बोर्ड, बैडमिंटन, स्किपिंग रस्सियाँ आदी
उपस्थित सदस्य: बिलासपुर के चेयरपर्सन अमिगोस लेडीज सर्कल 154 रुचिका कौर टीब, सर्कलर निकिता ताहिलानी।चेयरपर्सन बिलासपुर लेडीज सर्कल 144 गुनीत कौर अजमानी, देवांशी सराफ उपस्थित रहे
आप कि आवाज बिलासपुर ब्योरो चीफ
खबरों के लिए एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करे 9300333117