देश विदेश कीन्यूज़

उ०प्र० में सर्जन सहित सभी डाँक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मीयों के सभी रिक्त पदों को पूरा करने की मांग

दीपक उपाध्याय
आपकी आवाज, गाजीपुर (उ.प्र)

जनपद की बद-से-बत्तर हो रही स्वास्थ्य सुविधा पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से जल्द ही बहाली करने की मांग

गाजीपुर- जनपद में लगातार गिरती हुई स्वास्थ्य सुविधाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्र ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से जनपद में सर्जन एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों,स्वास्थ्यकर्मीयों सहित सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द तैनाती करने कि मांग की। जिससे जनपद की स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो सके और इलाज कराने आये व्यक्तियों को दरदर भटकना न पड़े और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। गाजीपुर महिला सदर अस्पताल में बीते शुक्रवार को लगभग रात 11बजे का वाक्या कुछ ऐसा ही था जिसे देखने वाले हर शख्स का कलेजा काप उठा।
बीते शुक्रवार की रात नगर के निवासी अनिल प्रसव पीड़ा से तड़पती अपनी गर्भवती पत्नी श्रीमती पिंकी जी की हालात बिगड़ने पर एम्बुलेंस हेतु इंमरजेंसी न०-108 पर बार-बार फोन करता रहा तमाम कोशिशों के बावजूद उस तक एम्बुलेंस नहीं पहुँचा । पत्नी की बिगड़ती हालात को देख कर अनिल ने पड़ोस से स्कूटी लेकर उसी से किसी तरह पत्नी को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुँचा और अपनी पत्नी को तुरंत भर्ती करने के लिए निवेदन किया परन्तु ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर और नर्स ने सर्जन उपलब्ध न होने की बात कहकर भर्ती करने से इंकार कर दिया।
यह वही अनिल है जो लाकडाउन में पूर्व मंत्री विजय मिश्र जी द्वारा जरूरतमंदो को भोजन देने हेतु जनसहभागिता से स्थापित भोजनालय में लगातार 67 दिनों तक श्रमदान करते हुए हलवाई के रुप में भोजन पकाने की सेवा देते रहे अपने को असहाय स्थिति में देख अनिल ने पूर्व मंत्री विजय मिश्र से संपर्क कर मदद मांगी इस पर श्री मिश्र ने अपने सहयोगियों दीपक वर्मा,बबलू यादव आदि को तत्काल सदर महिला अस्पताल पहुंच कर मदद करने को कहा और ड्यूटी पर तैनात डाक्टर से भी फोन पर वार्ता कि इस पर डाक्टर ने सर्जन न होने की अपनी विवशता बताते हुए इलाज करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की जिस पर शम्मै हुसैनी अस्पताल के प्रबंधक से सम्पर्क कर उसको वहां भर्ती कराया गया महिला का उपचार करते समय उसके खून की कमी बताते हुए दो यूनिट ब्लड की तत्काल आवश्यकता बताई गयी जिस पर मंत्री जी ने दीपक वर्मा और बबलू यादव से कहा कि अपने सभी सहयोगियों को सूचित करके तत्काल दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था कराई जाय जिस पर सभी सहयोगी तुरंत उपस्थित हो गये और रक्त दान करने की बात कहते हुए तत्काल कुवर विरेंद्र सिंह, दीपक वर्मा,बबलू यादव की उपस्थिति में मनीष पाण्डेय एवं संदीप श्रीवास्तव जी ने रक्त दान किया जिसको उस महिला को चढाने के बाद सफल आपरेशन संभव हुआ और अनिल व उसकी पत्नी को पुत्र रत्न प्राप्त हुआ,आज जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ हैं
जिस पर अनिल और उसकी पत्नी ने माननीय मंत्री जी और उनके टीम का रोते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि रसोई से विदाई करते समय आपने भरोसा दिलाया था कि हम तुम्हारे आजीवन ऋणी है और तुम्हारे सुख-दुख में तुम्हारे परिवार के सदस्य के रूप में तुम्हारे साथ सदैव खड़ा रहेंगे के वादे को अक्षरशः निभाया और जब भी मुझे याद करेंगे तब मै आपको सेवा देने के लिए तुरंत उपलब्ध रहूंगा आज मेरा आप द्वारा स्थापित रसोई मे सेवा देना सफल हो गया।
अंत में विजय मिश्र ने शम्मै हुसैन अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर आजम साहब एवं वहां के डाक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ रक्त दान करने वाले संदीप श्रीवास्तव जी और मनीष पाण्डेय जी सहित बबलू यादव, दीपक वर्मा,दीपक उपाध्याय, कमलेश वर्मा,कुॅवर विरेंद्र सिंह आदि सहित सभी सहयोगी कर्मवीर साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button